हम इतना शोर किस लिए कर रहे है जबकि हम सर्वधर्म की संस्कृति और उनके सम्म्मान के परिचायक है..हां हम सब एक है..
स हमत हूँ आपकी बात से और निष्पक्ष होकर बात करना पसंद करता हूँ...मोदी जी,योगी जी यहाँ तक हम सब हिंदुस्तानी है अगर हम चाहे की हिन्दू और मुसलमानो में फर्क हो तो ठीक है बाँट दीजिये आज अभी हम सब यही करते है आप मस्जिद के स्पीकर उतार दीजिये वो मंदिर के..हम उनकी पार्थनाओ को बंद कर देते है वह हमारी..गलत ही होगा ना अगर में किसी से कहूं भाईजान तुम्हारी मस्जिद की स्पीकर बहुत आवाज़ करती है यार पता है वो क्या बोलेगा "भाई मुश्किल से दिन में २० मिनिट की अज़ान करते है साल में दो चार बार मोहर्रम पर तासे ठोकते है"लेकिन सबसे ज्यादा स्पीकर तुम भी बजाते हो तुम्हारे धर्म में घंटो तक स्पीकर का सहारा ले कर आवाज़ लोगो तक पहुंचाई जाती है" चलो ये ज्ञान भी नहीं लगाए का तो सिर्फ इतना पूछेगा हमसे क्या हमारा देश नहीं है..और अगर आप चाहते हो हम दूसरे देशो की तरह इन पर पाबंदी लगाना शुरू कर दे तो करवा दीजिये उसके नतीजे पडोसी देश से आएंगे,आज इतने अमन चैन से रहने के बाद भी इस कौम के लोग उतपात मचाये हुए तो फिर कितना मचाएंगे सोचो और हां हम दूसरे देशो से तुलना करके बदल भी जाए तो क्या होगा पिछली बार इन्होने लाशो...