Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

अच्छी लड़की......

लोग मेरे साथ रह नही सकते उनको लगता हैं निहायती बदद्तमीज,बद्दिमाग इंसान हूँ और सिर्फ इसलिए नही कह रहा हूँ क्योंकि ये मैं सोचता हूँ बल्कि इसके पीछे एक खास वजह हैं "मैंने जिंदगी में कभी कोई काम सही तरीके से सही करने की कोशिश नही की" लोगों ने मेरे साथ रिश्ते बनाये उन्हें बेडरूम की बेडशीट की तरह इस्तेमाल किया यहाँ बेडरूम की बेडशीट शब्द का उपयोग इसलिए सही हैं क्योंकि कुछ रिश्ते चेहरों से शुरू होकर बिस्तर पर बाहों में बाहें डाले हुये दम तोड़ देते हैं साथ छोड़ देते हैं "बैडरूम की बेडशीट और लोगो से मतलब सिर्फ गंदगी भरी उलझनों से है लिखते समय हरगिज़ नहीं सोचता क्या लिख रहा हूँ पर सच कहूं तो ये वो सड़ांद है जो समाज के दिमाग में आज भी भरी है" और मेरे जैसे नामाकुल "कुल" की लाज भी नही बचा पाते हैं मुझे समझना नामुमकिन था इसलिए लोगों ने कुछ उपनाम दे दिये इसलिए की मैं बुरा इंसान हूँ लेकिन आप जानते हैं जब आदमी चोंट खाता हैं तो फिर वो दुनिया को ठेंगा दिखाने लग जाता हैं क्यों वो जान चुका होता हैं उसे राॅकस्टार के रनबीर कपूर की तरह अंत मे नरगिस मिल जायेगी वो नरगिस जो समाज की ...

"बेतुकी बकवास"

बात नहीं करता खुली किताब की तरह,शायद पन्नो को ओड कर जीने की आदत है..जब से होश संभाला है यकीनन जिंदगी मज़े से जी है..मज़े का मतलब पैसे से नहीं या किसी ब्रांड से..बस आज बात करना चाहता हूँ,थोड़ा घुल जाना चाहता हूँ..मुझे कभी हारने से डर नहीं लगा..अच्छा बनने की चाहत में बुराई मोल ले आता था..जिंदगी के सबसे अहम पल आपके मेरे हम सब की तरह सफर में गुज़र गए चाहे वो..बस का सफर हो या जिंदगी जीने की जद्दोजहद का..इन सब के बीच कुछ ऐसे लोगो ने जिंदगी बदली जिनके बारे में शायद लिखने से हाथ काँप उठे पर लिखना चाहता हूँ..कुछ ऐसे पल हम सब जीते है जिन्हे जीने के थोड़ी देर बाद या उसी समय में मन में ख्याल आता है "जिल्लत के पल" हां अक्क्सर हम सब किसी ऐसे दौर में होते है जब हमे उनके बीच में रहना पड़ता है जिनसे जैसे हम पहली बार मुलाक़ात कर रहे होते है..ये ठीक वैसे ही है जैसे अलग अलग जुर्म किये हुए कैदी एक बैरक में ला कर पटक दिए गए हो..और थोड़ा भी मामला नरम गरम होने पर अक्क्सर बात तानो तक आ जाती हो..जी हां में शायद आपकी सोच के उलट बात कर रहा हूँ..एक ऐसे परिवार की जहाँ पैसा ही सब कुछ होता है,,जहाँ समाज में इज़्ज़त ...