Skip to main content

माना की तुम यार नहीं........शिवराज अकेला ही काफी है.

माना की तुम यार नहीं........शिवराज अकेला ही काफी है..शिवराज किसानो का है..शिवराज आम जनता का है..पिछले १० बरस में कभी तन्हा नहीं देखा तुम्हे आज इस तरह देख कर बेबस हूँ..तुम बहुत हिम्मती हो मेरे दोस्त तुम बहुत जज्जबाती हो..तुमने पिछले बीते सालो में अपनी पूरी कोशिश की है प्रदेश को उन्नति पर ले जाने की,तुमने हर असंभव काम को पूरा किया है..हम सब मानते है तुमने कोई कोर कसार नहीं छोड़ी प्रदेश को आगे ले जाने की..तुम्ही हो जिसने प्रदेश में बड़े बड़े उद्योगपतियों को आने पर विवश किया..लेकिन में थोड़ा सा अब स्वार्थी हो गया हूँ "सारथी नहीं" पिछले १० दिनों में तुमने शायद ठीक से अन्न पान नहीं क्या है..तुम लाचार से लग रहे हो तुम्हारे बड़े होंटो से मुस्कान गायब है..बस एक सवाल मुझे तुम्हारे विरोध में खड़ा कर रहा है..क्या तुमसे सत्ता नहीं संभल रही ? या फिर तुम्हारे पिटारे के नाश मिटे मंत्री इस लायक नहीं जो तुम्हारे सपनो को साकार कर सके..कहा गया वो व्यापम चोर लक्ष्मीकांत क्या तुम्हारा मंत्री बिक गया था? कहा गयी वो घमंड से भरी बड़ी मंत्री जिसने बच्चे को लात मारी थी? कहा गया वो भूपेंद्र सिंह जिसके बेतुके बयानों से जनाक्रोश बड़ा? क्या ये सब भी तुम्हारे साथ अनशन पर बैठेंगे ? तो देखना मेरे हिम्मती शिवराज ये अनशन में तुम्हारे साथ गद्दारी ना कर बैठे भूखे रहने की बजाय ये पेट भर खाना ना खा बैठे..चिंतित तो मैं हूँ ही नहीं, क्योकि जिस तरह तुम जिम्मेदारी से पल्ला छाड़ बैठे हो..तुम जिस तरह से घर में बैठे सत्ता का रस पान कर बैठे हो..दौड़ दौड़ कर महाकाल की शरण में आने वाले शिव के कण शायद तुम्हारे पैर जनता के बीच में जाने से कटरा रहे है..अगर गिनने बैठ जाऊँ तुम्हारी नाकामयाबी के किस्से तो तुम कहो के "कहाँ थे प्रभु इतने दिन से" तुमने मंत्री मंडल में गद्दारो की फौज बैठा दी है जिसने जनता के खून से होली खेली है..उम्मीद करता हूँ तुम्हारा अनशन सफल रहे है..लेकिन तुम हर वर्ग को नाराज कर बैठे हो..जल्दबाजी में ऐसा फैसला मत ले बैठना की कल को व्यापारी,शिक्षक,आम जनता भी इस बिना नेतृत्व की भीड़ की तरह उग्र हो जाये..वरना मेरे सफल शिवराज तुम्हारी असफलता का श्रेय ये दोगले मंत्री लेने को राजी ना होंगे..उम्मीद है तुम अपना काम करोगे..प्रदेश में शांति फिर से कायम करोगे...

अनशन पर मत बैठो जनाब।
तुम्हें लाशों के ढेर पसंद हैं।।
#शिव अकेला ही काफी हैं #अनशन ही बस अब उपाय बाकी हैं।

अल्फाज सिरहाने रख कर सोया कर ऐ-तन्हा-जिंदगी।
यहाँ पग-पग पर लोग गालिब बनने की कोशिश किया करते हैं।
#अंजुमन

तुम ना समझोगे हमारी बात..
हम ज़ाहिल जो ठहरे बस्ती के..
#किसान को शिवराज

हँसी आती मुझे उस जाने मने अखबार के पन्ने को को देख कर...ये किसान नहीं थे,इनके नाम कोई जमीन है..मान लिया नहीं उनके नाम ज़मीन..१९-४० वर्ष की उम्र के ये नौ-जवान किसी भूमि के मालिक नहीं थे क्योंकि अमूमन कोई भी किसान अपनी संपत्ति अपने बुढ़ापे में अपने परिजनों के नाम करता है..ये एक विरासत है जिसे ठीक हिन्दू रीती-रिवाज के साथ सौंपा जाता है मुगलो की तरह नहीं गद्दी पाने के लिए अपनों का खून बहा दो..ये वो थे जिनके बाप दादा के नाम ज़मीन थी..अब अगर ऐसे में तुम सोच रहे हो तो..शायद तुम अपने उस १९ साल के बेटे के नाम अपनी संपत्ति लिखने वाले हो..चलो मान लिया नहीं लिखने वाले हो..तो क्या वो अपने पुरखों के हक़ के लिए आगे नहीं आता..जरूर आता..तो समझ गए ना..जो हुआ वो घौर लापरवाही का नतीजा है "ठीक वैसे ही जैसे एग्जाम हाल में आने के बाद पता चले एडमिट कार्ड साथ नहीं लाये"

हवाओं का रुख मेरी और है..नही शायद मेरे कमरे की और होगा,कुछ 5-6 साये मेरी तरफ चले आ रहे हैं।शायद "अभिषेक" और उसके साथी हैं।शरीर से रिसता हुआ खून फेफड़ों में फँसी गोलियाँ जवाब मांग रही हैं?
और जवाब मिला बेतुके जवाबों के बीच "गोलियाँ पुलिस ने चलायी थी" 'चार-छ: तबादले" बस तबादले कहीं से तो कोई तो जनरल डायर होगा जिसने फायर कहा होगा? सरकार किसकी जिसने आदेश दिया और ना भी दिया तो प्रशासन किसका जिसने निर्णय लिया ? शर्म कीजिए लुका-छुपी के खेल से एक बार जिम्मेदारी का गमछा गले में डाले, उन किसानो नहीं सब्सिडी खाने वाले किसानों के यहाँ हो आइए। कुछ नहीं होगा और भी गया तो शहीद ही कहे जाओगे।कोठी में बैठ कर तमाशा देखने से कुछ नही होगा "घर में घुस कर लादेन नही तुम मजबूरों को मरवा आयें हो" एक दफा नही तुम सौ दफा पाप कर आये हों।अब अपनों के तबादले करवा कर तुम मरहम लगाना तो दुर, तुम अपने किये पर मिट्टी डलवा रहे हो।
अब कुछ कहेंगे ये सब चाल हैं अराजक तत्वो की,तो क्या तुम इतने कमजोर हो।जिसने पैदल ही नाप दी नर्मदा मीलों की।
यशस्वी बनो,तपस्वी नही-जिम्मेदार बनो,नकारा नही।

कितनी कमजोरी है इंसा तेरे गिरेबां में..
कुछ लोग मारे गए है फटाको में..
तेरा ध्यान बस है किसानो के आंदोलन में...
मुआवजा करोडो का उन गरीबो तक भी पंहुचा देना..
वो भी थे तेरे चाहने वालो में..

कल की गोली भूल गये।
आज का दिन मालूम हैं ।।
कल का मातम भूल गये।
आज की तोड़-फोड़ याद हैं।।
कैसे तुम याद करोगे इतिहास।
दी हुयी हर निशानी भूल गये।।
एक बदले दस सिर लाने वालों।
तुम कल का वादा भूल गये।
आज की आगजनी मालूम हैं।।
जिस सेना को सीमा पे मरवाये हो।
उससे आज पाप करवाये हो।।
अरे मातम् पसरा होगा तुम्हारी गली में।
यहाँ तो लहू बहा कर शेर आये हैं।।
शर्म करो तुम पहले गोली चलवाये हो।
फिर मौत गरीबों की पर रूपये बँटवाये हो।।
#जवाब अपने अंदाज में दें। #बेबाक सुनना पंसद हैं।

किसानों पर गोलियाँ किसने चलायी ?
अब कोई तालिबानी तो आया नही था वहाँ और सरकार अनजान बनने की कोशिश ना ही करें तो बेहतर हैं IAS..IPS दर्जे के अधिकारी भी राजनेताओं की तरह बयान देना सीख लिए "तंत्र फेल रहा" अरे जनाब काहे का तंत्र "बंदूके तो तुम्ही लाये थे" किसान तो पत्थर फेंक रहे थे तुम भी लाठीयां भांज देते "माफ करना नेतृत्व किसानो के नही तुम्हारे पास नही था तभी तो तुम्हें खबर नही गोली कहां से चली,कब और क्यों चली" चलो मान लिया लोगों को गुमराह क्या जा रहा है तो तुमने ऐसे मौके दिये ही क्यों और वैसे भी तुम पर एक आरोप नही हैं कहीं फाइले दबायें बैठे हो "जरा उठना तो वो डंपर कांड और व्यापम की फाइल देखना हैं...ना सिंहस्थ के कारनामे बाद में अब जब बात जान पर बन ही आयी हैं तो एक एक करके हिसाब लेंगे"
और हाँ ये एक एक करोड़ पुछ कर तो बाँटे ना ?
उम्मीद करता हूँ मेरा शिवराज अकेला ही काफी है..जनता का मामा उनके दुख दर्द में उनके साथ है..उम्मीद तुम सफल रहो..मामा जी

लेखन- विजयराज पाटीदार 

Comments

Popular posts from this blog

अच्छी लड़की......

लोग मेरे साथ रह नही सकते उनको लगता हैं निहायती बदद्तमीज,बद्दिमाग इंसान हूँ और सिर्फ इसलिए नही कह रहा हूँ क्योंकि ये मैं सोचता हूँ बल्कि इसके पीछे एक खास वजह हैं "मैंने जिंदगी में कभी कोई काम सही तरीके से सही करने की कोशिश नही की" लोगों ने मेरे साथ रिश्ते बनाये उन्हें बेडरूम की बेडशीट की तरह इस्तेमाल किया यहाँ बेडरूम की बेडशीट शब्द का उपयोग इसलिए सही हैं क्योंकि कुछ रिश्ते चेहरों से शुरू होकर बिस्तर पर बाहों में बाहें डाले हुये दम तोड़ देते हैं साथ छोड़ देते हैं "बैडरूम की बेडशीट और लोगो से मतलब सिर्फ गंदगी भरी उलझनों से है लिखते समय हरगिज़ नहीं सोचता क्या लिख रहा हूँ पर सच कहूं तो ये वो सड़ांद है जो समाज के दिमाग में आज भी भरी है" और मेरे जैसे नामाकुल "कुल" की लाज भी नही बचा पाते हैं मुझे समझना नामुमकिन था इसलिए लोगों ने कुछ उपनाम दे दिये इसलिए की मैं बुरा इंसान हूँ लेकिन आप जानते हैं जब आदमी चोंट खाता हैं तो फिर वो दुनिया को ठेंगा दिखाने लग जाता हैं क्यों वो जान चुका होता हैं उसे राॅकस्टार के रनबीर कपूर की तरह अंत मे नरगिस मिल जायेगी वो नरगिस जो समाज की ...

कच्ची मिट्टी के घड़े

उस शाम हवा कुछ नम चल रही थी शायद कहीं बारिश बूँद बनकर धरती के गालों पर चूमने को गिरी होगी,उत्तर की और कोई दो सौ गज मुझसे एक बिजली चमकी शायद कहीं मींलो दूर आसमानी आफत आयी होगी या फिर कोई अब्राहम लिंकल सड़क के किनारे बैठा बिजली आने का इंतजार कर रहा होगा जो बारिश की वजह से अब तक गुल थी।हाँ ये ही होगा क्यों की बिजली ठीक उत्तर में गिरी थी और उत्तर में तो अमरीका हैं जनरल नाॅलेज की किताब में पढ़ा था।पर ये उत्तर उत्तर में ही क्यों हैं?दक्षिण या पूरब में क्यों नही? मीनू से पूँछूगा,मीनू से तो पेंसिल लेनी है जो उसने गणित वाले पिरियड में तोड दी थी। कुछ इसी तरह होता है बचपन जिसे ना कहीं खो जाने का डर ना ही दादी नानी की सफेद साड़ी वाली चुडैल के उठा ले जाने का खौफ या फिर गोलु के घर की टपरी की घास बारिश के बवंडर में उड जाने का डर या रिंकु का क्लास में सबसे आगे बैठ जाने का डर।खैर ऐसे डर से हम सब दो चार होते आये हैं..जिंदगी में हम सब ने ऐसी ही किसी बारिश में बीना लड़की के साथ भीग जाने वाले अहसास जीये हैं तरबतर् कपड़ो में पानी से भरे खड्डो में छयी-छपा-छयी खेलने का आंनद रिया की स्कूल ड्रेस पर बचा हुआ ...

आत्महत्या या ह्त्या..?

जीवन ऊपर वाले का दिया हुआ सबसे अनमोल तौहफा है फिर ना जाने क्यों इस अनमोल तौह्फे की कद्र नहीं कर पाते दरअसल में बात जीवन की नहीं बल्कि इस जीवन में हमसे जुड़े लोगो की भी है क्यों कोई कैसे अपने आपको ख़त्म कर लेता है क्या उसको उससे जुड़े किसी इंसान की जरूरत ने नहीं रोका होगा..ये तब सोचता था जब मैंने जिंदगी को इतने करीब से नहीं जाना था.. असल में बहुत कुछ होता है जो हमे रोकता है इस तरह करने से पर इन सब बातो से भी ऊपर वो है जो अब तक हम जिंदगी जीने के लिए सहते आये..मान,सम्मान,पैसा,भविष्य सब कुछ जब लगता है सुरझित नहीं है तब इंसान अपने आप को जहर की गोलियों में,फांसी के फंदे में,धार की गोद में ढूंढता है..इस वजह से इस कहानी को नाम दिया है..आत्महत्या या हत्या..? हत्या इसलिए भी क्यों की ये समाज द्वारा,परिवार द्वारा दी गयी मौत ही तो है जो जिंदगी हारने  पर मजबूर करती है... बात पिछले दिनों की है दो मासूम बच्चियां सारी रात बिलखती रही अपनी माँ की बंद आँखों को खोलने की कोशिश करती रही..ये समाज का दिया उपकार ही तो था, या फिर खुद का जिंदगी से हार जाना..वो चली गयी है अब ये समाज के सामने का पह...