Skip to main content

कल की बात और मिताली राज

कल की बात और मिताली राज
.................
...................
रविवार का दिन,ऑफिसियल छुट्टी,फुर्सत या ये कह लीजिये एक बैचलर के लिए तमाम वो काम करने का दिन जो वो सप्ताह के ६ दिन नहीं कर सकता,सुबह वैसे नहीं हुयी जैसे रोज होती थी..आज थोड़ी देर तक सोया,लगभग साढ़े नौ बजे तक जब आँख खुली तो दीपक और सचिन अपनी कॉम्पिटिशन एक्साम की तैयारियो में वयस्त थे,मैंने ब्रश करने के बाद सीधे डेयरी पर जाकर दूध और पास वाले रेस्टॉरेंट से पांच पुड़िया पोहे पैक करवाये..रूम पर आकर हम सब ने संडे को स्पेशल बनाने के लिए कोई बेवजह का मुद्दा नहीं छेड़ा और ना किसी बात पर चर्चा की,आंटी ने खाना बनाया,.....हां क्या बनाये? इस पर थोड़ी चर्चा करने के बाद दाल बाटी बनाने का DECISION हुआ अब बारी थी निचे जा कर मकान मालकिन से ओवन लाने की अगर गांव में होता तो माँ गाय के गोबर से बने कंडो की धुनि बनाकर बाटी भार देती लेकिन शहरो ने गांवों के रिवाजो,परम्पराओ को लील लिया जैसे एक कुंवारी कन्या को एक चुटकी सिन्दूर सुहागन होने की सैज पर लील जाता है लेकिन दूसरी और आज का दिन ख़ास और बहुत ख़ास भी होने वाला था मिताली राज और उनकी टीम की पंद्रह-सोलह लड़कियों को कोई नहीं लीलने वाला था क्योंकि इन्होने अपने दम का कश जमके लगाया था इतने जमके की कुछ हिजड़े प्रजाति के लोगो के मुँह में गु डूस गया हो..धीरे धीरे दोपहर हुयी लॉर्ड्स के मैदान पर भीड़ जुटी जो लॉर्ड्स में नहीं था वो अपने घरो की टीवीयो पर बीवियों की बाहें थाम कर जुटा था...एक एक ओवर के बाद मैच आगे बढ़ रहा था जिओ का डाटा भी उड़ रहा था पर किसे परवाह थी क्योंकि आज तो इतिहास बदलने वाला था धीरे मैच दर-ब-दर बदलता रहा,शाम होते होते हमने भी चावल गैस पर चढ़ा दिए थे दीपक-सचिन और हम सब को उम्मीद थी हम जीतेंगे और इसी उम्मीद में दीपक ने कहा भी  ६३ गेंद पर ६६ रन चाहिए..मैंने कहा हम मैच हारने वाले है धीरे धीरे मैच हम हार रहे थे लेकिन मैंने हारने की बात इसलिए नहीं बोली थी की में इंडिया को हारते हुए देखना चाहता हूँ लेकिन मुझे डर था हम हार रहे है और भरोसा था लड़कियाँ मेरी बात गलत साबित कर देंगी,कुछ दिन पहले में एक लड़की से मिला था नाम लेना ठीक तो नहीं रहेगा इसलिए उसे अज्ञात मान लेते है हमारे बात एक डेटिंग साइट पर हुयी थी वो भी अपने काम में परफेक्ट थी वो sure थी तभी उसने मुझसे डील करते टाइम अपने रेट में कोई चेंज या फ्री या एक्स्ट्रा जैसा कुछ नहीं दिया सौदा हुआ नहीं क्योंकि मेरे पास पांच सौ पर sot के हिसाब का बजट था और उसका एक हज़ार पर sot से नीचे एक भी रुपया कम करने का मन नहीं था..मैंने उस बात को वहीं ख़त्म कर दिया लेकिन कल जब महिला टीम इंडिया हारी तो कुछ लोगो की प्रतिक्रिया बहुत निराशाजनक रही.."इन्हे चूल्हा-चौका सम्भालना चाहिए"..इन्हे क्रिकेट खेलने की जरूरत क्या है..इन्हे ये करना चाहिए इन्हे वो करना चाहिए..लेकिन अगर में कहूं तो ये सब बेकार का सोचना है क्योंकि तुम आदमी लोग मिलके एक औरत की जिंदगी झंड करते हो,कभी बिस्तर की जरूरत तो कभी रोटियां बेलने की मशीन समझते हो..कभी बच्चे पैदा करने का हार्डवेयर..एक बात हमे और हमारे समाज को समझ लेनी चाहिए..एक औरत सब कुछ है उसने समाज की मर्द रूपी गंदगी को अपने गुप्तांग तक आने की जगह दी फिर हमने बदले में उसे क्या दिया? ये सोचने का विषय है बाकी मिताली राज,झूलन,और वो सब लड़कियाँ मेरी नज़र में उतनी ही सफल है जितना की पुरुष..बाकी अगर हम उन्हें कोस कर अपने मन की भड़ास निकाल रहे है तो शायद हम अपने घर में बड़ी हो रही बेटी,बूढी हो रही माँ को नजरअंदाज ही कर रहे है बाकी जिसकी जैसी सोच लेकिन मेरी तरफ से बधाई हर उस लड़की को जिसने चूल्हे-चौके से लेकर देश के सम्मान तक को संभाला है...जय हिन्द



कलम से- विजयराज पाटीदार 

Comments

Popular posts from this blog

अच्छी लड़की......

लोग मेरे साथ रह नही सकते उनको लगता हैं निहायती बदद्तमीज,बद्दिमाग इंसान हूँ और सिर्फ इसलिए नही कह रहा हूँ क्योंकि ये मैं सोचता हूँ बल्कि इसके पीछे एक खास वजह हैं "मैंने जिंदगी में कभी कोई काम सही तरीके से सही करने की कोशिश नही की" लोगों ने मेरे साथ रिश्ते बनाये उन्हें बेडरूम की बेडशीट की तरह इस्तेमाल किया यहाँ बेडरूम की बेडशीट शब्द का उपयोग इसलिए सही हैं क्योंकि कुछ रिश्ते चेहरों से शुरू होकर बिस्तर पर बाहों में बाहें डाले हुये दम तोड़ देते हैं साथ छोड़ देते हैं "बैडरूम की बेडशीट और लोगो से मतलब सिर्फ गंदगी भरी उलझनों से है लिखते समय हरगिज़ नहीं सोचता क्या लिख रहा हूँ पर सच कहूं तो ये वो सड़ांद है जो समाज के दिमाग में आज भी भरी है" और मेरे जैसे नामाकुल "कुल" की लाज भी नही बचा पाते हैं मुझे समझना नामुमकिन था इसलिए लोगों ने कुछ उपनाम दे दिये इसलिए की मैं बुरा इंसान हूँ लेकिन आप जानते हैं जब आदमी चोंट खाता हैं तो फिर वो दुनिया को ठेंगा दिखाने लग जाता हैं क्यों वो जान चुका होता हैं उसे राॅकस्टार के रनबीर कपूर की तरह अंत मे नरगिस मिल जायेगी वो नरगिस जो समाज की ...

कच्ची मिट्टी के घड़े

उस शाम हवा कुछ नम चल रही थी शायद कहीं बारिश बूँद बनकर धरती के गालों पर चूमने को गिरी होगी,उत्तर की और कोई दो सौ गज मुझसे एक बिजली चमकी शायद कहीं मींलो दूर आसमानी आफत आयी होगी या फिर कोई अब्राहम लिंकल सड़क के किनारे बैठा बिजली आने का इंतजार कर रहा होगा जो बारिश की वजह से अब तक गुल थी।हाँ ये ही होगा क्यों की बिजली ठीक उत्तर में गिरी थी और उत्तर में तो अमरीका हैं जनरल नाॅलेज की किताब में पढ़ा था।पर ये उत्तर उत्तर में ही क्यों हैं?दक्षिण या पूरब में क्यों नही? मीनू से पूँछूगा,मीनू से तो पेंसिल लेनी है जो उसने गणित वाले पिरियड में तोड दी थी। कुछ इसी तरह होता है बचपन जिसे ना कहीं खो जाने का डर ना ही दादी नानी की सफेद साड़ी वाली चुडैल के उठा ले जाने का खौफ या फिर गोलु के घर की टपरी की घास बारिश के बवंडर में उड जाने का डर या रिंकु का क्लास में सबसे आगे बैठ जाने का डर।खैर ऐसे डर से हम सब दो चार होते आये हैं..जिंदगी में हम सब ने ऐसी ही किसी बारिश में बीना लड़की के साथ भीग जाने वाले अहसास जीये हैं तरबतर् कपड़ो में पानी से भरे खड्डो में छयी-छपा-छयी खेलने का आंनद रिया की स्कूल ड्रेस पर बचा हुआ ...

आत्महत्या या ह्त्या..?

जीवन ऊपर वाले का दिया हुआ सबसे अनमोल तौहफा है फिर ना जाने क्यों इस अनमोल तौह्फे की कद्र नहीं कर पाते दरअसल में बात जीवन की नहीं बल्कि इस जीवन में हमसे जुड़े लोगो की भी है क्यों कोई कैसे अपने आपको ख़त्म कर लेता है क्या उसको उससे जुड़े किसी इंसान की जरूरत ने नहीं रोका होगा..ये तब सोचता था जब मैंने जिंदगी को इतने करीब से नहीं जाना था.. असल में बहुत कुछ होता है जो हमे रोकता है इस तरह करने से पर इन सब बातो से भी ऊपर वो है जो अब तक हम जिंदगी जीने के लिए सहते आये..मान,सम्मान,पैसा,भविष्य सब कुछ जब लगता है सुरझित नहीं है तब इंसान अपने आप को जहर की गोलियों में,फांसी के फंदे में,धार की गोद में ढूंढता है..इस वजह से इस कहानी को नाम दिया है..आत्महत्या या हत्या..? हत्या इसलिए भी क्यों की ये समाज द्वारा,परिवार द्वारा दी गयी मौत ही तो है जो जिंदगी हारने  पर मजबूर करती है... बात पिछले दिनों की है दो मासूम बच्चियां सारी रात बिलखती रही अपनी माँ की बंद आँखों को खोलने की कोशिश करती रही..ये समाज का दिया उपकार ही तो था, या फिर खुद का जिंदगी से हार जाना..वो चली गयी है अब ये समाज के सामने का पह...