बात उन दिनों की है जब मैंने M.B.A. के साथ साथ Job करना भी स्टार्ट कर दिया था क्यों की बिटटू के देवास चले जाने और अपने आप को अकेलेपन से दूर रखने के लिए मैंने सोच लिया था की शायद जॉब होगी तो में अपने आप को दुनिया के बीच शायद उलझाये रख पाऊँ क्यों की उन दिनों में मेरा बिट्टु के बिना रह पाना मुश्किल ही था और होता भी यही है जब आपको को जिंदगी में पहली बार एक से दो होने का अहसास होता है स्टार्टिंग से ही कॉम्यूनिकेट होने में इंटरेस्ट था इसलिए मैंने अपने काम के कम समय में ही अच्छी image ऑफिस में बना ली थी कुछ दिनों बाद एक बहुत ही प्यारे चेहरे का भी ऑफिस में आना हुआ नाम जितनी प्यारी थी उससे कही ज्यादा उसकी स्माइल थी और हो भी क्यों ना शायद लड़किया इतनी प्यारी होती भी है जिन्हे देख कर लगता है ये जहाँ भी जाये जिसकी भी जिंदगी बने उसे संवार सकती है क्यों की कही न कही एक लड़के को क़ाबिल बनाने में लड़किया ही शायद बहुत कुछ होती है या तो वो जिंदगी भर साथ निभा कर कर उसे काबिल बना देती है या बीच रस्ते में साथ छोड़ कर उसे दुनिया के रिवाज़ समझा देती है और नाम जितना बोल्ड था उतना ही उसका नेचर भी वो लाइफ को खुल कर जीने वालो में से एक थी,"शीतल" यही नाम था उसका age २२ साल रही होगी कद ५,२, सावला रंग और अष्टपुष्ट शरीर,आँखे बड़ी सी,मुस्कान किसी बच्चे से कम नहीं,लिप्स उतने ही प्यारे जितनी स्माइल,
बात उन दिनों की है जब मैंने M.B.A. के साथ साथ Job करना भी स्टार्ट कर दिया था क्यों की बिटटू के देवास चले जाने और अपने आप को अकेलेपन से दूर रखने के लिए मैंने सोच लिया था की शायद जॉब होगी तो में अपने आप को दुनिया के बीच शायद उलझाये रख पाऊँ क्यों की उन दिनों में मेरा बिट्टु के बिना रह पाना मुश्किल ही था और होता भी यही है जब आपको को जिंदगी में पहली बार एक से दो होने का अहसास होता है स्टार्टिंग से ही कॉम्यूनिकेट होने में इंटरेस्ट था इसलिए मैंने अपने काम के कम समय में ही अच्छी image ऑफिस में बना ली थी कुछ दिनों बाद एक बहुत ही प्यारे चेहरे का भी ऑफिस में आना हुआ नाम जितनी प्यारी थी उससे कही ज्यादा उसकी स्माइल थी और हो भी क्यों ना शायद लड़किया इतनी प्यारी होती भी है जिन्हे देख कर लगता है ये जहाँ भी जाये जिसकी भी जिंदगी बने उसे संवार सकती है क्यों की कही न कही एक लड़के को क़ाबिल बनाने में लड़किया ही शायद बहुत कुछ होती है या तो वो जिंदगी भर साथ निभा कर कर उसे काबिल बना देती है या बीच रस्ते में साथ छोड़ कर उसे दुनिया के रिवाज़ समझा देती है और नाम जितना बोल्ड था उतना ही उसका नेचर भी वो लाइफ को खुल कर जीने वालो में से एक थी,"शीतल" यही नाम था उसका age २२ साल रही होगी कद ५,२, सावला रंग और अष्टपुष्ट शरीर,आँखे बड़ी सी,मुस्कान किसी बच्चे से कम नहीं,लिप्स उतने ही प्यारे जितनी स्माइल,
Comments
Post a Comment