Skip to main content

मजबूरियाँ

                               
                                                                  मजबूरियाँ
कहानी के दो ही किरदार होते है बाकी तो सब बेमाने से लगते है..जिन्हे खुले आस्मां से तितलियाँ बटोरने का शौक़ हो वो कभी किसी की कैद में नहीं रहते..उन्हें खुद में खो जाने का घुमान होता है खुद में डूब जाने का अहसास होता है..जिन्हे ना लोगो की परवाह होती है ना ज़माने के सही गलत चोचलो में उलझने का डर..ऐसा कुछ सलोनी सोचती थी शादी के पहले उसने शादी को लेकर बहुत सपने देखे थे वैसे तो अक्क्सर सपने नींदो में बंद आँखों से देखे जाते है..पर सलोनी जागते हुए खुली आँखों से सपने देखती थी..
तुम मुझे कभी टाइम नहीं दे पाते हो,मेरे उठने के पहले चले जाते और सोने के बाद आते हो..दो साल हो गए सीड अब तक हमने बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा..वो नेहा की शादी मेरे साथ ही हुयी थी दो साल में दो बेबी है उसके और तुम देख लो तुमने आज तक ढंग से कभी रात भी अंधेरो से नहीं छंटने दी..जितना गुस्सा था सब सलोनी अपने पति पर उतर चुकी थी..सुबह की चाय अगर सीड को पिछले दो साल से ऐसी ही मिल रही थी तो जरूर कोई बात थी..जो दोनों की फूल सी जिंदगी में भौंरा बनकर रस चूसने आ चुकी थी

Saloni calling to sidharth
Saloni: hello,
Sidharth: hello, who is this?
Saloni: i am shaloni aacharya..
Sidharth: okk..what to do you call me..
Saloni: if you don’t mine you are play boy...?
Sidharth: yes..
Saloni: actually i am unstisefied with my hubby..i wanna meet and sex with you i will pay good money.
Sidharth: okk..send me your address we will meet..
Saloni: noo..we are not comfort at home..we meet any hotel..
Sidharth: okk..but i will not pay hotel charge..
Saloni: okk,
Sidhart: send me msg time and hotel address..
Saloni: thanks....

ये बात हो रही है थी एक असन्तुष्ट लेडी और सेक्स प्ले बॉय के बीच में आज कल जिंदगी की दौड़ में लोग शारीरिक सन्तुष्टि को भूल ही गए है मेट्रो की तरह भागती जिंदगी मेट्रो सिटी की लाइफ में कितना बदलाव लाती है और कही कही ये बदलाव लोगो की पूरी जिंदगी खराब कर देते है...ऐसा आज एक मेट्रो सिटी बिज़नस स्टार्ट हो गया है सदियो से चला रहा था लेकिन आज ट्रेंड ने ट्रैक बदल लिया शायद पहले पुरुष अगर महिला के साथ अपनी सेक्स रिलेशन से खुश नहीं होता था तब वो जी बी रोड जैसे गलियो में टहलने निकल जाया करता था धीरे धीरे चीज़े बदली और सोच भी अब महंगाई बाद गयी और कमाने की चाह भी सब किसी किसी तरह से असन्तुष्ठ है...
ये कहानी एक स्टूडेंट के प्ले बॉय बनने और एक न्यूली मैरिड वोमेन के असन्तुष्ठ सेक्स के इर्द गिरध घूमेगी जिससे कैसे परिवार के रिस्तो में दरार जाती है धीरे धीरे रिस्तो की बुनियाद खोकली हो कर गिर जाती है..

सिद्धार्थ महेश्वर से अपनी स्टडी के लिए कोटा गया था सुना कोटा में iit  प्रेपरेशन हब बना हु है शायद यही बात उसके भी मन में बैठी हुयी थी बारवी की एग्जाम के बाद ही सिद्धार्थ महेश्वर से कोटा चला गया सिद्धर्थ के माँ बाप इतने भी अमीर नहीं थे की उसकी हर ख़ुशी पूरी कर पाए जैसे तैसे सिद्धर्थ ने एक साल कोटा में निकलने के साथ ही iit एग्जाम में पार्ट तो लिया पर शायद मेहनत कम रही इस वजह से दूसरे साल ड्राप लेने की बजाय सिद्धार्थ ने इंदौर के ही एक कॉलेज से B.E करना ठीक समझा...
बात B.E. के दूसरे साल की रही होगी..सिद्धार्थ को अपने ख़र्च के लिए रुपये कम पड़ने लगे..और शायद एक अच्छी सिटी में रहते है तो जरूरी है फैशन के साथ जुड़े रहना..पर सिद्धार्थ शायद कुछ ज्यादा ही जुड़ चूका था..घर से दिए जाने वाले पैसे पूरी तरह से एक महीने भी नहीं चल पते थे..फिर इधर उधर से उधर मांग कर सिद्धार्थ काम चालने लगा...कुछ दिन बाद कही से मदद ना मिलने पर एक फ्रेंड ने मज़ाक में सिद्धार्थ को इस तरह से कहा..
"तू प्ले बॉय क्यों नहीं बन जाता..तेरे अंदर वो क़ाबिलियत भी है ...हाहाहाहा" 

उसको बुरा लगा और उसने गुस्सा दिखा कर वहां से निकलना ही ठीक समझा...

..
..
..
..
दो दिन बाद ऐसे ही गूगल पर दोस्त की फ्री एडवाइस seriouse हो कर डाल दी...

प्ले बॉय जॉब इन इंदौर..गूगल सर्चिंग.............
रिजल्ट show मेनी जॉब फॉर प्ले बॉय यंग एंड हैंडसम बॉय..
सिद्धार्थ ने ऐसी ही एक वेब साइड पर क्लिक किया..
ओपन थिस पेज प्लीज रजिस्टर्ड your बायोडाटा..ये वैसे ही था जैसे कोई शादी वाली वेब साइड पर रजिस्टर्ड होना....
सिद्धार्थ ने अपना बायोडाटा वेबसाइड पर रजिस्टर्ड करवा दिया..
Hight: 5,8
Wight: 59 kg
Skine: fair
Body: slime..(36 cheast,penise size 8inch)
Vergine


(शायद इस टाइप का बायोडाटा ही अपलोड किया जाता है प्ले जॉब के लिए..)
और चार्ज ऐसे लिए जाता है जैसे कोई नॉकरी पोर्टल की साइड हो..फर्स्ट आर्डर का आधाउसके बाद २०%...
सिद्धार्थ भी खुश था क्यों की उसकी बीना फोटो वाली प्रोफाइल इस प्ले जॉब पोर्टल पर शो हो रही थी..
..
.....
..
कुछ दिन कोई रिस्पांस नहीं फिर सिद्धार्थ को कॉलेज में कॉल आता है और सिद्धार्थ एड्रेस note कर पहुच जाता है...
ये सिद्धार्थ का फर्स्ट क्लिंट आर्डर था..सिद्धार्थ थोड़ा uncomfert फील कर रहा था क्यों की फर्स्ट क्लाइंट एक आंटी थी जिनकी age ४२ रही होगी..फिगर मेन्टेन था और हस्बैंड और बच्चे घर से बहार रहते थे यही वो टाइम होता है जब फॅमिली पैसो के पीछे भागती है और घर की मर्यादा असन्तुष्टि की वजह से प्ले जॉब पोर्टल पर टाइम बिताने लग जाती है...
सिद्धार्थ का पहला आर्डर कम्पलीट हो चूका था और पहली कमाई भी उसके हाथो में थी लगभग २०००-/ रुपये पोर्टल को जो pay करना था वो pay करने के बाद भी सिद्धार्थ के पास बहुत कुछ बच जाता था...
.
.
...दिन और समय किसी के लिए नहीं रुकते और शायद यही हो रहा था..अब सिद्धार्थ प्ले बॉय sid बन चूका था...
..
..
सिद्धार्थ की माँ का फ़ोन के दिन सिद्धार्थ की जिंदगी में कुछ नया जोड़ने वाला था..
हेल्लो सिद्धार्थ मां बात कर रही हूँ..
हां माँ बोलिये..सब ठीक है घर पर..?
हां यहाँ सब ठीक है..तू सूना..अच्छा सुन तेरे लिए लड़की देखि है घर वाले उसके तुझे बुला रहे है..
नहीं माँ अभी नहीं..
नहीं क्या२३ का हो गया है..अब नहीं तो कब..
क्या यार माँ आप सब मेरी शादी के पीछे पड़े...इतना कह सिद्धार्थ ने कॉल रख दिया...
फिर वही काम कॉल आये तू चले जाओ..असल में सिद्धार्थ खुश था कुछ रेगुलर कस्टमर भी थी जो सिद्धर्थ को चार्ज देने के साथ ही गिफ्ट भी दे दिया करती थी..
समय बीतता चला गया और इस बार माँ ने एक नहीं सुनी..
सिद्धार्थ की सगाई रतलाम की शलोनी के साथ पक्की हो चुकी थी..शलोनी भी सिद्धार्थ के comparaission में एक अछि लड़की थी हाइट . वजन ४८ स्किन fear और फिगर ३२,28,३२..
सिद्धार्थ भी शलोनी को चाहने लगा था धीरे धीरे वो दिन भी गया जब दोनों की शादी हो गयी..शादी के बाद सब ठीक था क्यों की सिद्धार्थ और शलोनी अभी घर ही थे पर जब सिद्धार्त ने अपने काम को ले कर परेशानी  बताई तो घर वालो उन्हें इंदौर भेज दिया..यहाँ कर दोनों खुश थे सिद्धार्थ सुबह जल्दी ही साइबर चला जाता और अपना सब काम वही से हैंडल करता था लेट नाईट आने की वजह से शलोनी थोड़ी परेशां हो जाती थी पर यही सब महीने चला तो शलोनी ने सिद्धार्थ से पूछ ही लिया...
सिद्धार्थ ऐसा क्या काम होता है की तुम्हे कब जाना पड़ जाये ये फिक्स ही नहीं है..
सिद्धार्थ में जवाब में सालोनी को गुस्सा परोस दिया..एक औरत सब सह लेती है पर अपमान और जिल्लत नहीं..सलोनी ने भी शायद बातो का घूंट तो पी लिया था पर सम्भोग की आत्म संतुष्टि शायद नहीं भूल पा रही थी..
होना वाजिब था सिद्धार्थ पैसे ले कर अमीर घरानों की बे-परवाह ओरतो की शामें थो रंगीन कर रहा था पर उसकी खुद की जिंदगी का दिया बुझ रहा था...धीरे धीरे समय बदलता गया और महीने बीत गए..
सिद्धार्थ भी बिजी हो गया था डिमांड जो बाद गयी थी एक दिन में - क्लाइंट को satisfy करना था और घर पर कर फिर कुछ नहीं कर पता सलोनी जब भी सेक्स की बाते करती सिद्धार्थ मुह फेर लेता...
अब सलोनी समझ चुकी थी उसकी संतुष्टि सिद्धार्थ नहीं पूरी कर सकता...इसलिए सलोनी ने अपने कॉलेज के दिनों में एक ऐसे ही प्ले बॉय पोर्टल के बारे में सूना था..कुछ देर में वही साइड गूगल पर सलोनी ने सर्च जिसके जरिये से सिद्धार्थ इस धंधे में आया था..
सलोनी प्रोफाइल चेक कर के वह से सिद्धार्थ का बिज़नस नंबर ले कर कांटेक्ट  किया....
Saloni calling to sidharth
Saloni: hello,
Sidharth: hello, who is this?
Saloni: i am shaloni aacharya..
Sidharth: okk..tale what to do you call me..
Saloni: if you don’t mine your play boy...?
Sidharth: yes..
Saloni: actually i am unstisefied with my hubby..i wanna meet and sex with you i will pay good money.
Sidharth: okk..send me your address we will meet..
Saloni: noo..we are not comfort at home..we meet any hotel..
Sidharth: okk..but i will not pay hotel charge..
Saloni: okk,
Sidhart: send me msg time and hotel address..
Saloni: thanks....

अब सलोनी ने सिद्धार्थ को मीटिंग के लिए कैफ़े कॉफ़ी डे में बुला लिया था इधर सलोनी ने सिद्धार्थ को मश्ग छोड़ दिया था "में मौसी के घर जा रही हूँ शाम को आऊँगी"
सलोनी थोड़ी डरी हुयी थी लेकिन सिद्धार्थ थो रोज ही ऐसी मीटिंग करता  है उसको सब आम लगा...
सलोनी ने नंबर टेबल बुक की और एंट्री की और पीठ करके बैठ गयी....
सिद्धार्थ भी ही गया था..उसने सलोनी को फ़ोन लगा कर टेबल नम पूछा....
पहुँचने से पहले उसने एक फ्लावर बुके भी परचेस किया क्यों की सिद्धार्थ अच्छे से जान चूका था इन चार सालो में की किस तरह से अपनी क्लाइंट के साथ ऐसे फील आएगी उसकी वो रेगुलर क्लाइंट बन जाये..
सिद्धार्थ...हेल्लो..(पीछे से ही विश किया सलोनी को)
सलोनी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया क्यों की वहां और भी कपल थे...जब सिद्धार्थ ने सामने जाकर हेल्लो बोला तब उसके होश उड़ चुके थे क्यों की इस बार कोई और नहीं उसकी ही पत्नी उसके सामने थी और वो भी किसी गलतफहमी की वजह से नहीं बल्कि दोनों सामने थे अपनी अपनी जरूरत के लिए..सलोनी सेक्स के लिए और सिद्धार्थ पैसे कमाने में...सलोनी ने सिद्धार्थ से जो कुछ कहा वो बीएस इतना ही था...."सॉरी sid मुझे नहीं पता था तुम ये काम करते हो में इसलिए इस जगह आयी थी क्यों की इसकी वजह तुम थे सिर्फ तुम..........और सलोनी वहां से चली गयी.....
..
...
..
घर पहुँचने के कुछ देर बाद ही सलोनी ने एक लेटर सिद्धार्थ के नाम छोड़ कर अपने हाथ की नसे चाकू की तेज़ धार के हवाले कर चुकी थी...
.
..सिद्धार्थ जब घर पहुँचा तो उसने गेट पर आवाज़ दी लेकिन सलोनी खोल नहीं सकती थी क्यों की तब बहुत देर हो चुकी थी...
सिद्धार्थ ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोडा लेकिन अंदर का हाल देख कर उसके होश उड़ चुके थे क्यों की बाथरूम खून से सनी हुई और सलोनी शायद अब नहीं थी.....
..सिद्धार्थ के घर पहुँचने तक शायद इतनी देर हो चुकी थी की सलोनी को बचाया नहीं जा सका...
पुलिस को पड़ोसियों ने इन्फॉर्म किया और सलोनी की डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..फॉरेंसिक टीम को एक लेटर वही सलोनी के पास से मिला जिसमे अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया गया था लेकिन सिद्धार्थ के नाम भी एक मैसेज छोड़ा था उसने....

सिद्धार्थ मैं तुम्हारी बन कर आयी थी और बिलकुल नहीं चाहती थी की में तुम्हारे बीना रहूँ भी पर तुम पैसे कमाने में इतने गिर गए की तुम्हे सब रिस्तो की कोई फ़िक्र नहीं रही...मैं ये सब नहीं सकती थी और तुमसे नज़रे भी नहीं मिला पाती यही सोच कर जिंदगी भर रोती रहती...मुझसे जो हुआ मुझे माफ़ कर  देना पर में भी मजूबर थी मुझे तुम्हारी जरूरत थी और तुम नहीं थे साथ............तम्हारी और सिर्फ तुम्हारी सलोनी....
..
..
.... महीने के बाद सिद्धार्थ भी दुनिया को छोड़ चूका था..और इस बार ये लेटर माँ पाप के नाम था...
सॉरी मां में ना तुम्हे ना पापा को ना सलोनी को किसी को खुश नहीं रख पाया..अब जा रहा हूँ अगर सलोनी मिलेगी तो उसको बोलूंगा में सिर्फ उसका हूँ,,......................................


मुझे माफ़ कर देना  जिंदगी के सफर में आपको अकेला छोड़ कर जा रहा हूँ ....आपका सिद्धार्थ............



यही होती है मजबूरियाँ कभी कभी आपसे वो भी करवा लेती है जो शायद दुनिया की नज़रो में तो गलत है ही लेकिन खुद की नज़रो में भी गलत है ये कहानी काल्पिनक है लेकिन शायद ये आज के पैसे और सेक्स के पीछे भागती हुयी दुनियाँ के मुँह करारा जवाब भी है...............................




Written by vijayraj patidar

Comments

Popular posts from this blog

अच्छी लड़की......

लोग मेरे साथ रह नही सकते उनको लगता हैं निहायती बदद्तमीज,बद्दिमाग इंसान हूँ और सिर्फ इसलिए नही कह रहा हूँ क्योंकि ये मैं सोचता हूँ बल्कि इसके पीछे एक खास वजह हैं "मैंने जिंदगी में कभी कोई काम सही तरीके से सही करने की कोशिश नही की" लोगों ने मेरे साथ रिश्ते बनाये उन्हें बेडरूम की बेडशीट की तरह इस्तेमाल किया यहाँ बेडरूम की बेडशीट शब्द का उपयोग इसलिए सही हैं क्योंकि कुछ रिश्ते चेहरों से शुरू होकर बिस्तर पर बाहों में बाहें डाले हुये दम तोड़ देते हैं साथ छोड़ देते हैं "बैडरूम की बेडशीट और लोगो से मतलब सिर्फ गंदगी भरी उलझनों से है लिखते समय हरगिज़ नहीं सोचता क्या लिख रहा हूँ पर सच कहूं तो ये वो सड़ांद है जो समाज के दिमाग में आज भी भरी है" और मेरे जैसे नामाकुल "कुल" की लाज भी नही बचा पाते हैं मुझे समझना नामुमकिन था इसलिए लोगों ने कुछ उपनाम दे दिये इसलिए की मैं बुरा इंसान हूँ लेकिन आप जानते हैं जब आदमी चोंट खाता हैं तो फिर वो दुनिया को ठेंगा दिखाने लग जाता हैं क्यों वो जान चुका होता हैं उसे राॅकस्टार के रनबीर कपूर की तरह अंत मे नरगिस मिल जायेगी वो नरगिस जो समाज की ...

कच्ची मिट्टी के घड़े

उस शाम हवा कुछ नम चल रही थी शायद कहीं बारिश बूँद बनकर धरती के गालों पर चूमने को गिरी होगी,उत्तर की और कोई दो सौ गज मुझसे एक बिजली चमकी शायद कहीं मींलो दूर आसमानी आफत आयी होगी या फिर कोई अब्राहम लिंकल सड़क के किनारे बैठा बिजली आने का इंतजार कर रहा होगा जो बारिश की वजह से अब तक गुल थी।हाँ ये ही होगा क्यों की बिजली ठीक उत्तर में गिरी थी और उत्तर में तो अमरीका हैं जनरल नाॅलेज की किताब में पढ़ा था।पर ये उत्तर उत्तर में ही क्यों हैं?दक्षिण या पूरब में क्यों नही? मीनू से पूँछूगा,मीनू से तो पेंसिल लेनी है जो उसने गणित वाले पिरियड में तोड दी थी। कुछ इसी तरह होता है बचपन जिसे ना कहीं खो जाने का डर ना ही दादी नानी की सफेद साड़ी वाली चुडैल के उठा ले जाने का खौफ या फिर गोलु के घर की टपरी की घास बारिश के बवंडर में उड जाने का डर या रिंकु का क्लास में सबसे आगे बैठ जाने का डर।खैर ऐसे डर से हम सब दो चार होते आये हैं..जिंदगी में हम सब ने ऐसी ही किसी बारिश में बीना लड़की के साथ भीग जाने वाले अहसास जीये हैं तरबतर् कपड़ो में पानी से भरे खड्डो में छयी-छपा-छयी खेलने का आंनद रिया की स्कूल ड्रेस पर बचा हुआ ...

आत्महत्या या ह्त्या..?

जीवन ऊपर वाले का दिया हुआ सबसे अनमोल तौहफा है फिर ना जाने क्यों इस अनमोल तौह्फे की कद्र नहीं कर पाते दरअसल में बात जीवन की नहीं बल्कि इस जीवन में हमसे जुड़े लोगो की भी है क्यों कोई कैसे अपने आपको ख़त्म कर लेता है क्या उसको उससे जुड़े किसी इंसान की जरूरत ने नहीं रोका होगा..ये तब सोचता था जब मैंने जिंदगी को इतने करीब से नहीं जाना था.. असल में बहुत कुछ होता है जो हमे रोकता है इस तरह करने से पर इन सब बातो से भी ऊपर वो है जो अब तक हम जिंदगी जीने के लिए सहते आये..मान,सम्मान,पैसा,भविष्य सब कुछ जब लगता है सुरझित नहीं है तब इंसान अपने आप को जहर की गोलियों में,फांसी के फंदे में,धार की गोद में ढूंढता है..इस वजह से इस कहानी को नाम दिया है..आत्महत्या या हत्या..? हत्या इसलिए भी क्यों की ये समाज द्वारा,परिवार द्वारा दी गयी मौत ही तो है जो जिंदगी हारने  पर मजबूर करती है... बात पिछले दिनों की है दो मासूम बच्चियां सारी रात बिलखती रही अपनी माँ की बंद आँखों को खोलने की कोशिश करती रही..ये समाज का दिया उपकार ही तो था, या फिर खुद का जिंदगी से हार जाना..वो चली गयी है अब ये समाज के सामने का पह...