*कड़वे वचन*
क्या आप पहले ही दिन तैरना सीख जाते है?,नही ना डूबते है अपने आप को बचाने की कोशिश करते हो,डरते हो फिर भी किसलिए तैरना सीख रहे हो,इसलिए ही ना की किसी दिन मुसीबत आयी और तुम डूब गये तो कौन बचाने आयेगा।
अरे मूर्खो जब जीवन मे सैकड़ों बार डूबने के बाद तैरना सीख सकते हो तो,किस वजह से हार के डर से आगे नही बडना चाहते हो।
क्या होगा गिरेगा,फिर से उठ जाना,चोट लगेगी दर्द सह लेना,पर रूकना नही है बाॅस दुनिया औरत की महामारी की तरह है चार दिन मे सारे माह का दर्द दे जाती है।
कोशिश लगातार कर,और जब तक कर तुझे सुकून ना मिल जाये।
सीख-: विजयराज पाटीदार
Comments
Post a Comment